Friday 25 December 2020

 महसूस कर रही हूँ

मेरे पास से उम्र
गुजर रही है
हर साल के गुजरने का दर्द
जैसे वर्ष जम कर चिपक गए हैं
अतीत से
उम्र के बाहुपाश में
बांधने के लालसा में
संयम से नहीं फेर पाती हूँ
लम्हों के बालों में उँगलियाँ
धीरे-धीरे
जिंदगी कहीं से
बेढंगी हो रही है
फिर भी उम्र को उसी रफ्तार से गुजरने देती हूँ
नए रोमांच में
हाथ में पकड़े बहीखाते पर
इतिहास के हस्ताक्षर लिए

Saturday 4 February 2017

बड़े बुजुर्ग
जब घर के बड़े बुज़ुर्ग चले जाते है
घर के दरवाजे रोशनदान हो जाते हैं!
ड्योढियों के बँटवारे हो जाते है
आँगन फिर वीरान हो जाते हैं!
रिश्तों में चुन जाती है दीवारें
खुशियों के कटोरों में छेद हो जाते हैं!
उस घर के इतिहास लिखे कैलेंडर
फिर सड़कों पर बिखर जाते हैं!
देहरी पर पड़ी बुज़ुर्ग की चप्पल से
हमेशा डरे सहमे से रहे, मवाली!
उसी गली के शेर हो जाते हैं!
फिर वो
रोशनदान बने हुए दरवाजे
कई जोड़ी आँखें बन जाते हैं!
स्वार्थी औलाद के नाम
न भेजो हाशिये पर
माँ बाप तुम्हारी छत है
बनाओ न इनमे झरोखे 
यह छत ही आसमां है
तुम्हारे पंख, इन्हीं की देन
न करों इन्हे बेसहारा
 आईना हैं यह तुम्हारा
प्यार में स्वार्थ न घोलो
सुबकुछ तो है तुम्हारा
भूल गए तुम, आखिरी सीढ़ी
दहलीज़ की, तुम्हें भी तो छुएगी
फिर भी माँ के मुख से
बददुआ तो न निकलेगी
इनकी आंसुओं की आहों का सफर
तुम्हारी जिंदगी को पलटने में
 उतना ही समय लेगा
जितना कि-
''दिन'' को ''शाम'' में बदलने में-
यानि
'''''एक पल'''''
रह जाएंगे पास सिर्फ सन्नाटे
सन्नाटों के डर से बचो, चेतो
अपने आइनों को प्यार करो
कोख का सम्मान करो
एक बार रामायण पढ़ लो
पढ़ते-पढ़ते राम-सीता को जी लो
फिर देखो, पूरा का पूरा आसमां
होगा सिर्फ तुम्हारा
माँ बाप तो छत है
न भेजो हाशिये पर
न करों इन्हे बेसहारा
 आईना हैं यह तुम्हारा

Wednesday 11 January 2017

आँगन बंटें,
मैं हमेशा चुप रही
मकान बोलता रहा।
खबरें उड़ी,
मैं सुनती रही
चेहरे अख़बारों जैसे थे।
खामोशी सिसकी,
कान सुनते रहे
दोस्तों ने दुश्मनों से
जुबां बदल ली थी।
रात रोयी और,
सड़कें नाचीं थी
कमबख़्त
थके सन्नाटों ने
शोर मचा दिया था,
वो आँगन बंटने
से लेकर आज तक

साथ जो थे। 

Monday 20 April 2015

बोंजाई

हर रोज़ यह चाँद
रात की चोकीदारी में
सितारों की फ़सल बोता है
पर चाँद को सिर्फ बोंजाई पसंद है
तभी तो वो सितारों को

कभी बड़ा ही नहीं होने देता है ।

Monday 13 April 2015

आज 
मैं खुद को समेटने लगी हूँ 
जोड़-जोड़ घरौंदा बनाने लगी हूँ
इतिहास को इतिहास ही रहने दो 
मैंने नए आकाश तराशने के लिए 
एक नयी औरत को
आमंत्रण दिया है

Wednesday 3 December 2014

हाइकु-दिवस पर मेरी नज़रों में हाइकु का अर्थ.....

हाइकु-दिवस पर मेरी नज़रों में हाइकु का अर्थ.....

1
नन्हें-नन्हें से 
हाइकु, छोटे छंद
हैं पूरा काव्य
2
कविता पेड़
हाइकु है बोंजाई
सत्रह पत्तों का
3
हाइकु रास्ता
शब्दों की गलियों से
पहुंचे जल्दी
4
चूस कविता
शब्दों की मधुमक्खी
लिखे हाइकु
5
दिये का रूप
दे उजाला अनंत
छोटे हाइकु
6
सहज बिम्ब
सरल सम्प्रेषण
बने हाइकु
-0-